राजसमंद, चेतना भाट। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा देने वाले जिलेभर के सामाजिक कार्यकर्ता, मीडियाकर्मी, प्रशासनिक अधिकारियों सहित कुल 58 कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय के अणुव्रत विश्व भारती के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत मय हनुमान चालीसा पाठ से किया गया तथा इन कोरोना योद्धाओं को संस्थान ने महावीर का स्वरूप देखा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी (आईएएस) सुशील कुमार, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, विकास अधिकारी पंस. राजसमंद भुवनेश्वरसिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता जगजीवन चोरडिया, तरुण पुरोहित थे। अतिथियों ने संस्थान की ओर से चयनित कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा इकलई एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। फाउंडेशन के नैशनल को-ऑर्डिनेटर एंड एडवाइजर डॉ सलीम खान पठान ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से प्रदेशभर के सभी जिलों में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, समाजसेवी एवं मीडियाकर्मियों ने बिना रूके, बिना थके विश्व की कुल जनसंख्या एक तिहाई आबादी वाले देश भारत में मानवीयता का संदेश विश्व पटल को दिया है। इस कोरोना महामारी में जिन लोगों ने अपनी जान गवाई, उन लोगों को महामृत्यूमजय मंत्र के पाठ का वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इनको मिला एंटी करप्शन फाउंडेशन की ओर से सम्मान
संस्थान की ओर से राजनगर थानाधिकारी प्रवीण टांक, कांकरोली थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास, नगर परिषद राजसमंद नेताप्रतिपक्ष अशोक टांक, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एचसी सोनी, डीप्टी सीएमएचओं डॉ राजकुमार खोलिया, वरिष्ठ पत्रकार मुबारिक शुक्रिया, राकेश गांधी, नरेंद्र पुर्बिया, सुरेशचंद्र भाट, हेमंत दाधीच, तरुण जोशी, विनीता पालीवाल, रंजीता सुथार, युवा पार्षद हेमंत रजक, सामाजिक कार्यकर्ता बंकेश सनाढ्य, रानी बाला, विमलेश तिवारी, माखन यादव, सोहनलाल, डॉ राजेंद्र कुमार, गुड्डी जीनगर, पुष्पा देवी, मंजु रेगर, संचय जैन, नवीन चोरडिया, निर्मल ग्राम पंचायत पसुन्द सरपंच अयन जोशी, राहुल दीक्षित, धर्मेश पालीवाल, हिम्मत सालवी, डॉ विनीता पालीवाल, कुलदीपसिंह गौड़, संगीता कोठारी, भूपेन्द्रकुमार चौधरी, मनीषसिंह राठौड़, शशिकांत दीक्षित, मोंटी साहू, अशोक अजमेरा, राहुल सनाढ्य, साकेत शर्मा, मनीष सनाढय, राजकुमार दीक्षित, भानु सनाढय, यक्शुल शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, चंचल नंदवाना, प्रशांत पुरोहित, विशाखा तिवारी, पंकज साहू, महेंद्र शेखावत, सुरेश माली, जोधाराम का सम्मान किया गया।