• – 30 को उत्साह के साथ मनाया जाएगा जश्न ईद मिलाद्दुनबी

  • राजसमंद, चेतना भाट। रविवार शाम को बाद नमाज मगरिब के चांद नजर आने के साथ ही इस्लामिक साल का तीसरा महिना रबी उल अव्वल शुरु हो गया। इस माह की उर्दू की 12 तारीख यानी 30 अक्टूबर को अल्लाह के प्यारे रसूल हजरत मुहम्मद मुस्तनफा स्वल्लाहो अलेही वसल्लम की दुनिया में तशरीफ लाने की खुशी में जश्न ए ईद मिलाद्दुनबी मनाया जाएगा। अंजुमन कमेटी मीडिया प्रभारी शेर खान पठान ने बताया कि रबी उल अव्वल का चांद नजर आने के बाद मुस्लिम मोहल्लों में खुशी की लहर दौड़ गई। हजरत मुहम्मद मुस्तफा स्वल्लाहो अलेही वसल्लम की पेदाईश इस माह की 12 तारीख को मक्का शहर मे 571 ईसवी को हुई थी। उनकी आमद की खुशी में ईद मिलाद्दुनबी मनाई जाती है। इस अवसर पर इमाम कारी मोहम्मद इमरान, मोलाना फरीद नुरी, हाफिज मोहम्मद रज्जाक, हाफिज मोहम्मद फारूक, हाफिज बिलाल और अंजुमन कमेटी सदर मोहम्मद फिरोज खान, नायब सदर अफजल खान, हाजी फिरोज खान, सलीम चौहान, हाजी जियाऊ द्दीन, गफ्फार मोहम्मद, मसुद अहमद, सचिव मोहम्मद इकबाल खान, सह सचिव युनुस खान, महमूद मुगल, खजांची साजिद अली, तालीम सलाहकार अल्ताफ अली, जाकिर हुसैन सिलावट, हामिद नूर खान, अमजीद खान, शरीफ खान, जाकिर मंसुरी, अनिस खान, जिशान अली, आरिफ अली, फिरदोस अत्तारी, इरशाद खान, वजिद रंगरेज, इस्लाऊ द्दीन सिलावट आदी ने रबी उल अव्वल की सभी मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद पेश कर कोविड-19 की गाइडलाइन के कारण सरकार और प्रशासन की ओर से जो भी निर्देश जारी हो उनकी पालना करने की गुजारिश की है।