आदिवासी एकता परिषद की कार्यकारिणी का विस्तार

0
राजसमंद। आदिवासी एकता परिषद कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर आयोजित बैठक में नवनिर्वाचित सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते पदाधिकारी।

राजसमंद, चेतना भाट। आदिवासी एकता परिषद की कार्यकारिणी की घोषणा को लेकर मंगलवार को अध्यक्ष इन्द्रलाल गमेती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर चैनाराम व भैरूलाल, महामंत्री रतनलाल, सचिव व प्रवक्ता प्रकाश गमेती, प्रचार मंत्री अमरलाल, मीडिया प्रभारी वैणीराम, प्रकाश, कैलाश, संगठन मंत्री तुलसीराम, युवा प्रकोष्ठ भरत मीना, सलाहकार मंत्री जगदीश, तहसील उपाध्यक्ष सुरेश समेत 21 सदस्यों को नियुक्त किया गया। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्यकारिणी की जिम्मेदारी सौंपी गई। संचालन पूर्व पार्षद प्रकाश गमेती द्वारा किया गया एवं स्वागत उद्बोधन डॉ. शांतिलाल भूरिया ने दिया। अंत में प्रदेश कोषाध्यक्ष रामलाल मीना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here