ब्यूरो/ नवज्योति, राजसमंद। एक दिवसीय राजसमंद दौरे पर आए सहकारिता एवं जिला प्रभारी उदयलाल आंजना से मुलाकात कर आईएफडब्ल्यूजे के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। आईएफडब्ल्यूजे प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ व जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पालीवाल के निर्देश पर जिला महासचिव तरुण जोशी नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिला प्रभारी उदयलाल आंजना को ज्ञापन सौंपा एवं प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराएं जाने के मुद्दे को प्राथमिकता से विधानसभा में उठाने का आग्रह किया। ज्ञापन में पत्रकारों के साथ आए दिन होने वाले अत्याचार एवं अपने अधिकारों के हक को लेकर सरकार से की जा रही 13 सूत्री मांगों पर एक बार फिर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की मांग की गई। इस अवसर पर राजसमंद उपखण्ड अध्यक्ष आशीष चौधरी, लक्ष्मण सिंह राठौड़, गोपाल बडारिया, जिला संयुक्त सचिव सुरेश भाट, आनंद श्रोत्रिय, दिनेश श्रोत्रिय, रंजिता सुथार सहित पत्रकार उपस्थित थे।

युवा कलाकारों का राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का सुनहरा अवसर


राजसमंद। राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार की ओर से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2021 में भाग लेने वाले इच्छुक कलाकारों के लिये का पंजीयन प्रारंभ हो गए है। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला युवा बोर्ड पवन घोसलिया ने बताया कि इच्छुक कलाकार राजस्थान युवा बोर्ड की बेबसाईट पर अपना पंजीयन करवा सकते है। युवा महोत्सव 2021 से संबंधित दिशा निर्देश व नियम शर्ते बोर्ड की वेबसाईड पर उपलब्ध है।