अवैध कब्जे हाटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

0
राजसमंद। भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।

चारागाह भूमि से कब्जा करने वो भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कुंभलगढ़। उपखण्ड के चारभुजा गढ़बोर तहसील के जनावद पंचायत के डूंगरजी का गुड़ा ग्राम की चारागाह सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर खनन करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ग्राम वासियों ने शुक्रवार को कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि डूंगरजी का गुड़ा गांव निवासी सोहनसिंह पिता अर्जुनसिंह सोलंकी तथा देवगढ़ निवासी खान मालिक अशोक कुमार जैन ने पशुओं के आरक्षित गांव की चारगाह भूमि खसरा नम्बर 336 जिसमें नर्सरी के लिए भी जमीन आवंटित की गई हे। उस भूमि पर करीब तीन सौ बीघा भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से खनन का कार्य करते हुए सरकार को लाखों रुपयों के राजस्व की हानि पहुंचा रहे है। ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर भू-माफियाओं द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि खान मालिक अशोक कुमार जैन से भूमि पर किए जा रहे अवैध रूप से खानन के बारे में पूछे जाने पर अपने आप को खान का मालिक बताते हुए जमीन का लीज पर लेने का दवा किया जा रहा है। जबकि पंचायत द्वारा काबिज भूमि को पशुओं के लिए चारागाह एवं नर्सरी के लिए आरक्षित की गई है। वहीं खान के लिए भूमि लीज होने की पंचायत में कहीं पर भी तामील नहीं की गई है। ग्रामीणों ने पूर्व में तहसीलदार एवं गत 26 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक को भी खनन माफियाओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन अब तक भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से भू-माफियाओं के हौंसले बुलंद हो रहे है। विधायक को भू-माफियाओं के खिलाफ शिकायत करने पर विधायक राठौड़ ने आश्वस्त किया कि अगर खान मालिक एवं अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से अगर खनन कार्य किया जा रहा है तो विधानसभा में खनिज धारक खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अवैध रूप से चलाई जा रही खान को निरस्त करवाने की कार्रवाई करवाई जाएगी। इस अवसर पर हरिसिंह सोलंकी, जयसिंह चदाणा, भीमसिंह, मांगीलाल, मदनसिंह सोलंकी, नारायणसिंह सोलंकी, गोपालसिंह, गणपतसिंह, विजयसिंह, धर्मचंद गुर्जर, केसर सिंह, हरिसिंह, हिम्मतसिंह, रामसिंह, सुरेंद्रसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here