अधेड़ ने चाकू से खुद का गला काटा, मौत

0
अधेड़ ने चाकू से खुद का गला काटा, मौत

खमनोर। खमनोर थाना क्षेत्र के बड़ा भाणुजा में एक अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते चाकू से खुद का गला काट दिया। जिसकी मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई। थानाधिकारी कैलाश सिंह ने बताया कि मृतक जमनालाल (50) पुत्र पन्नालाल पालीवाल मुंबई में दूध का व्यवसाय करता था। करीब 3 माह पूर्व मुम्बई से बड़ा भाणुजा आया हुआ था। मंगलवार को दिन में करीब एक बजे छत पर बने कमरे में सोने गया था। दिन में करीब साढ़े तीन बजे अधेड़ की लडक़ी प्रेमलता चाय लेकर कमरे में गई तो खून से सनी अधेड़ की लाश कमरे में पड़ी मिली जिसका गला चाकू से कटा हुआ था और पास ही चाकू पड़ा हुआ था। लडक़ी ने घटना की सूचना अपने भाई दिनेश और उसने घर आकर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना सनसनी की तरह गांव में फैल गई और मौके ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही थानाधिकारी कैलाश सिंह, हेडकांस्टेबल हरी सिंह, राजूलाल, कोंस्टेबल हीराराम देवासी, मोहनलाल, पवन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को खमनोर मोर्चरी में रखवाया। जहां मेडिकल बार्ड से शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने घटना स्थल से चाकू बरामद किया। मृतक के लडक़े दिनेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग में मामला दर्ज किया। बताया गया कि कि मृतक की 2 लड़कियां व एक लडक़ा है। जिनकी 7 दिसम्बर को शादी है। शादी को लेकर मृतक कुछ समय से परेशान चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here