अतिरिक्त निदेशक शर्मा ने किया बाल संस्थाओं का निरीक्षण

0
राजसमंद। बाल संस्थाओं के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक रीना शर्मा को हाथों से बनाए मास्क भेंट करते किशोर गृह के बच्चे।

राजसमंद, चेतना भाट। बाल अधिकारिता विभाग जयपुर अतिरिक्त निदेशक रीना शर्मा ने रविवार को जिले की बाल संरक्षण (देखरेख) संस्थाओं का निरीक्षण किया। शर्मा ने सबसे पहले आसरा विकास संस्थान बालिका गृह का निरीक्षण करते हुए उपस्थित बालिकाओं से रूबरू होकर संस्था की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिसमें बालिकाओं ने संस्था की साफ-सफाई, भोजन, पानी सहित तमाम व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट किया। इसके बाद राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया। जहां उपस्थित बालकों से की गई वार्ता में बालक व्यवस्थाओं से संतुष्ट पाए गए। इस दौरान शर्मा को बच्चों ने अपने हाथों से बनाए मास्क भेंट किए। इस पर शर्मा ने बच्चों की सराहना की। दोनों जगहों पर निरीक्षण के दौरान शर्मा ने बच्चों को कोविड-19 के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया तथा स्टाफ को संस्था व गृह में सेनेटाईजर, मास्क आदि की उचित व्यवस्था रखने के लिए कहा। इस अवसर पर बालि अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक कृष्णकांत सांखला, छात्रावास अधीक्षक विकास विजयवर्गीय, बालिका गृह के भोजराज, कर्मचारी मोना नन्दवाना, कमल देराश्री, प्रहलाद जोशी, विनोद कुमार, मोहित सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here