हाथरस मामले की जानकारी लेने पहुंचे पदाधिकारी

0

राजसमंद। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लडक़ी के साथ बलात्कार कर बेरहमी से हत्या के मामले की जानकारी लेने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, एवं राजसमंद पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र दयाल, कांग्रेस एससी विभाग जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड़, एन्टी करप्शन फाउण्डेशन के सलीम खान पठान अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ हाथरस पहुंचे। वहां पहुंचने पर परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आगतुंक अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद पदाधिकारियों के प्रतिनिधी मण्डल ने हाथरस में दलित लडक़ी के साथ बलात्कार कर बेरहमी से की गई हत्या के मामले में विस्तार से जानकारी लेने के लिए परिजनों से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने पिडि़ता के परिजनों से मुलाकात कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने एवं मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here