स्वच्छता पखवाड़े के शुभारम्भ पर हरी झंण्डी दिखा रथ को किया रवाना
राजसमंद, चेतना भाट। एक से 15 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ जिप सीईओ निमिषा गुप्ता ने किया। गुप्ता ने इस दौरान स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीईओ निमिषा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता मानव स्वास्थ्य के लिए अति महत्वपूर्ण है। वर्तमान कोरोना काल में इसका महत्व और बढ़ गया है। गंदगी सभी बीमारियों की जड़ होती है। अत: हम स्वच्छ रहेगें तो परिवार स्वच्छ रहेगा सभी परिवार स्वच्छ रहेगें तो सम्पूर्ण गांव, शहर और राष्ट्र स्वच्छ रहेगा। अत: स्वच्छ रहे तथा प्रत्येक व्यक्ति अपने आस पड़ौस में भी सभी को स्वच्छता हेतु प्रेरित करें। गंदगी मुक्त भारत निर्माण में अपना सहयोग करें। राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाये। विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कोरोना से सतर्क रहने का भी आव्हान किया तथा स्वच्छता पखवाड़े को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की कड़ाई से पालना करते हुए प्रत्येक गतिविधि के आयोजन के निर्देश दिए। इस दौश्रान सहायक विकास अधिकारी तथा एनओएलबी प्रभारी गुणवन्तसिंह, राजेश जोशी, भाणा सरपंच नोकलाल कुमावत सहित जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित थे।