लेनदेन को लेकर पार्षद के साथ युवकों ने की मारपीट

0

पुलिस ने किया मामला दर्ज
राजसमंद, चेतना भाट। नगर परिषद के पार्षद विजय बहादुर जैन के साथ दीपावली के दिन शहर के दो युवकों ने बकाया लेनदेन की बात को लेकर आवेश में आकर मारपीट कर दी। घटना के बाद पार्षद विजय बहादुर जैन राजनगर थाने में पहुंचकर मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मामला दर्ज कराया। राजनगर पुलिस ने पार्षद विजय बहादुर जैन की रिपॉर्ट पर लव मादरेचा पिता पुष्पेन्द्र मादरेचा एवं फाल्गुन कुमावत के खिलाफ धारा 451, 323 एवं 34 में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया। पार्षद ने रिपॉर्ट में बताया कि दीपावली के दिन वो घर पर लक्ष्मीपूजन कर रहे थे। लव मादरेचा एवं फाल्गुन कुमावत उनके घर पहुंचे तथा रुपए के लेनदेन के बाद हिसाब की बात को लेकर आक्रोशित हो गए और मारपीट करते हुए उनके गले से सोने की चेन खिंच ली। इस दौरान बिच बचाव में आई उनकी पत्नि के साथ भी युवकों ने धक्का मुक्की की। रिपोर्ट में पार्षद ने अपनी मेडिकल जांच कराते हुए दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here