लाभ पंचमी पर पन्ना के आभरण में सजे द्वारकाधीश

0

राजसमंद, चेतना भाट। श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर में गुरुवार को लाभ पंचमी के अवसर पर प्रभु द्वारकाधीश को विशेष शृंगार धराया गया। राजकुमार गोस्वामी वेदांत कुमार ने श्रृंगार में प्रभु श्री द्वारकाधीश को श्री मस्तक पर श्वेत जरी की छोटी कुले जिस पर पांच चंद्रिका का सादा जोड़, लाल जरी के गोकर्ण, फरुखशाही जरी का चाकदार वागा, लाल अथलस की सूथन, लाल कटी का पटका, पन्ना के आभरण अम्रसी ठाड़े वस्त्र धराय गए। लाभ पंचमी के अवसर पर प्रभु को विशेष भोग धराया गया। वही राजभोग के दर्शन में प्रभु के दर्शन करने को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। जिन्हें कोरोना गाइड लाइन के अनुसार दर्शन करवाए गए।

बाल शिशु गृह का किया निरीक्षण


राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीष कुमार शर्मा के निर्देशानुसार गुरूवार को प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार ने बाल अधिकारिता सप्ताह के तहत राजकीय विशेषज्ञ दत्तक गृहण एजेन्सी (शिशु गृह) का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गृह प्रभारी प्रकाशचंद सालवी तथा आया सुगना मौजूद रहे व सहयोग किया। निरीक्षण के दौरान गृह में कोई भी शिशु निवासरत नहीं पाया गया। अब तक उक्त गृह में कुल 9 शिशुओं को आश्रय दिया गया है। सभी बालकों का दतक गृहण हो चुका है। जिनमें से 4 बालक-बालिकाओं की दतकग्रहण प्रक्रियाधीन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here