राजसमंद में फिर से बढऩे लगा कोरोना का खतरा

0
संक्रमण से राहत : राजसमंद जिले में धीरे-धीरे कम हो रहे संक्रमित

एक ही दिन में 31 मरीज, शहरी से एक साथ 8 मरीज
राजसमंद, चेतना भाट। जिल में दीपावली त्यौहार के बाद से ही एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा मंंडराने लगा है। पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या से आमजन में कोरोना के प्रति भय व्याप्त है। वहीं प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे है। प्रशासन की ओर से मास्क के उपयोग व कोरोना गाईड लाईन की पालना कराए जाने को लेकर सख्ती तक बरती जा रही है। लेकिन सारी कोशिशें एक बार फिर से नाकाम होती दिखाई दे रही है। दिन ब दिन स्थिति बेहद खतरनाक होती जा रही है। हाल ही में सामने आए कुछ मरीज पोजिटिव तो आए है लेकिन उनमें कोरोना को लेकर किसी तरह के कोई लक्षण सामने नहीं आ पा रहे है। ऐसे में ऐसे मरीजों से कोरोना संक्रमण बड़े स्तर पर बढऩे का खतरा बना हुआ है। जिले में गुरुवार को प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में एक साथ 31 नए मरीज सामने आए है। इनमें से सबसे अधिक 8 मरीज राजसमंद ब्लॉक व 9 आमेट ब्लॉक से है। जबकि नाथद्वारा खमनोर ब्लॉक से 2 मामले, रेलमगरा ब्लॉक से 3, भीम ब्लॉक से 7 एवं देवगढ़ तथा केलवाड़ा क्षेत्र से 1-1 मामले सामने आए है। सभी को स्थिति के अनुसार घर पर तथा संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है तथा पोजिटिव के सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पिछले दिनों का रिकॉर्ड

दीपावली के बाद से ही कोरोना संक्रमण का खतरा बढऩे लगा है। पिछले कुछ दिनों का रिकोर्ड पर एक नजर डाली जाए तो 29 नवम्बर को 21 मरीज सामने आए, 30 नवम्बर को 21 मरीज, 1 दिसम्बर को 17 मरीज, 2 दिसम्बर को 22 मरीज सामने आए जिसमें से राजसमंद ब्लॉक से 9 मरीज सामने आए। वहीं 3 दिसम्बर को 31 मरीज सामने आए जिसमें सर्वाधिक मरीज राजसमंद व आमेट ब्लॉक में सामने आए। इस तरह देखा जाएग तो 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक कुल 112 मरीज सामने आए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here