राजसमंद, चेतना भाट। आगामी नवम्बर 2021 में यूनाईटेड नेशन में आयोजित होने वाले मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिसेज इण्डिया युनिवर्स 2019 का खिताब प्राप्त करने वाली राजसमंद जिले की आमेट तहसील के आईडाणा निवासी वर्षा राव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिसेज यूनिवर्स नेशनल डायरेक्टर पायल परामिका ने बताया कि यूनाईटेड नेशन में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को लेकर माह फरवरी 2021 में राव की ट्रेनिंग प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि राव ने पूर्व में 2016 में मिसेज उदयपुर एवं 2017 में मिसेज इण्डिया हैरिटेज रह चुकी है। इसके बाद उन्होंने 2019 में मिसेज इण्डिया युनिवर्स का खिताब जीता था। उन्हें ब्रांड एम्बेसेडर ऑफ रोड सेफ्टी प्रोग्राम 2020-21 बनाया गया है। मिसेज युनाइटेड नेशंस के लिए वे वर्तमान में नेडी सिंह से फिटनेस के गुर सीख रही है। राव ने 2019 में मिसेज इण्डिया युनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। उल्लेखनीय है कि गुगली के अभयसिंह राव की पत्नी वर्षा राव ने 28 वर्ष की उम्र में वीवीएन एंटरटेनमेंट द्वारा दिल्ली में आयोजित ब्यूटी प्रतियोगिता के गोल्ड श्रेणी में मिसेज इण्डिया युनिवर्स का खिताब जीत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वर्षा एक गृहिणी होने के साथ साथ एक मॉडल भी है तथा वे कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग कर रही है। उनके एक बेटा है तथा उनका मायका राव मादड़ी गोगुंदा है।

चुनावी तैयारियों के एजेंडे को लेकर बैठक आज


राजसमंद, चेतना भाट। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आदेश जारी कर आम चुनाव 2020 के लिए कानून व्यवस्था एवं चुनाव संबंधित तैयारियों के संबंध में एजेंडा अनुसार चर्चा करने के लिए बुधवार को अपराह्न 12 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में बैठक आयेाजित की जाएगी। जिसमें मतदाता सूची, मतदान केंद्रों, भौतिक सत्यापन, ईवीएम, कार्मिकों की नियुक्ति, स्वीप, मतदान दलों के प्रशिक्षण, नाम निर्देशन पत्रों, पोस्टल बैलट पेपर, बैलेट पेपर प्रिंटिंग, चुनाव सामग्री वितरण एवं संग्रहण, मतगणना स्थल कक्ष, स्ट्रांग रूम, चुनाव लेखा, टेंडर कार्यवाही, चुनाव नियंत्रण कक्ष, वाहन अधिग्रहण, चुनाव स्टोर सामग्री, सांख्यिकी सूचना, कोविड-19, विज्ञापन, पेड न्यूज व आर्दश आचार संहिता की पालना के संबंध अधिकरियों व प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी।