मास्क किए वितरित, फिर जलाया कोरोना रावण

0

कोरोना जन जागरुकता आंदोलन अभियान के तहत कांकरोली बस स्टैंड पर अनूठा आयोजन
राजसमंद. कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति लोगों में जनजागरुकता आंदोलन अभियान के तहत कांकरोली बस स्टैंड पर नगरपरिषद द्वारा कोरोना रुपी रावण पुतले का दहन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि मास्क पहनकर कोरोना रूपी बीमारी को हराए।
कार्यक्रम में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीमिषा गुप्ता ने लोगों को मास्क पहनने के लिए पे्ररित किया। साथ ही गोले में खड़े रहकर सामाजिक दूरी का ख्याल रखने का भी संदेश दिया। उसके बाद कोरोनी रूपी रावण के पुतले को आग लगाकर दहन किया। इस तरह उन्होंने संदेश दिया कि अगर व्यक्ति मास्क का नियमित उपयोग करें और सामाजिक दूरी का ख्याल रखें, ताकि इस बीमारी से आसानी से बचा जा सकता है। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी रुपेश पालीवाल, रामप्रकाश शर्मा सहित कई कार्मिक व अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here