राजसमंद, चेतना भाट। सेवा धर्म मिशन मोबाइल चिकित्सा यूनिट के तत्वावधान में मंगलवार को देलवाड़ा क्षेत्र की नेगडिय़ा पंचायत अन्तर्गत भील बस्ती घिघेला में मानवीय सेवा कार्य, फोलोअप उपचार शिविर एवं इंसानियत पुन: जागरण गोष्ठी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमेंं मानवीय सेवा कार्य के तहत बस्ती निवासी नैत्रहीन महिला एवं उसके विकलांग पति सहित परिवार की मदद के लिए विभिन्न तरह की खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं प्रदान की। इसके बाद सभी लोगों को मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव के उपाय समझाए गए। वहीं महामारी से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने रोगियों का फोलोअप उपचार कर दवाईयां दी गई। सेवा संस्थान की ओर से सभी को पौष्टिक खुराक प्रदान की गई।

4 से 9 नवम्बर तक प्रस्तुत किए जाएंगे गें नाम निर्देशन पत्र


राजसमंद, चेतना भाट। आगामी पंचायती राज आम चुनाव 2020 के लिए जिले में 4 से 9 नवम्बर तक प्रात: 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। लेकिन 8 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि 10 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा एवं 11 नवम्बर अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी कर सकेंगे। जिला परिषद सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला कलक्टर कार्यालय पर प्राप्त किए जाएंगे। वहीं पंचायत समिति सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्र जिले की सभी सम्बन्धित पंचायत समितियों के सम्बन्धित उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय पर लिए जाएंगे।