राजसमन्द, चेतना भाट। कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर पशुपालन विभाग की ओर से सोमवार से पशुओं के टीकाकरण का कार्य छापरवाले हनुमान मंदिर परिसर में स्थित गौशाला से प्रारम्भ किया गया। पशु चिकित्सा सहायक कांतिलाल बामणिया ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार चिकित्सालय के अधीन आने वाले गांव में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गाय एवं भैंस की टैगिंग का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में पशुओं की पहचान के लिए पशुओं के बारह सख्या का टेग लगवाया जाए। इससे सभी पशुओं का राष्ट्रीय स्तर पर पंजीयन किया जा सके। पशुओं के टेग लगने के बाद भी पशुओं का टीकाकरण हो पाऐगा। सोमवार से पशुओं में खुरपका व मुहपका रोग का टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली ने भी पशुपालको को पशुचिकित्सा विभाग की कार्य योजना में सहयोग करने की अपिल की गई। छापरवाले हनुमान मंदिर के महंत डा. बलराम दास महाराज, कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली, पशुपालन विभाग के पशु चिकत्सा सहायक कांतिलाल बामणिया, पशुधन सहायक इन्द्रजीत धानका, पशुधन परिचर सम्पतलाल छापरवाल, विशाल छापरवाल आदि कर्मचारी व पशुपालक उपस्थित थे।