(विकास व्यास, चिराग माहेश्वरी)
नाथद्वारा।  क्षेत्र के पेयजल आपूर्ति की लाइफलाइन और टूरिज्म स्पॉट बाघेरी नाका सोमवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे हुआ ओवरफ्लो हो गया। रविवार को हुई अच्छी बारिश के बाद बाघरी नाका में क़रीब दस फुट की आवक हुई । अच्छी आवक के बाद बांध पर सुबह पौने ग्यारह बजे चादर चलना शुरू हुई ।
नंदसमंद में शुरू होगी आवक, किसानों के चेहरे खिले!! 
बाघेरी नाका छलकने के बाद नंदसमंद में आवक शुरू होनी की उम्मीद जताई जा रही है। नंदसमंद में आवक शुरू होने की उम्मीद की खबरों के बाद क्षेत्र के किसानों को सिचाई के लिए पानी मिलने की उम्मीदें दिखाई देने लगी है। 
सोशल मीडिया पर चला अफवाहों का दौर : रविवार को हुई अच्छी बारिश के बाद से ही सोशल मीडिया पर बाघेरी नाका छलकने की अफवाहों का दौर शुरू हो गया। सोशल साइट्स पर लोग पुराने फोटो ओर वीडियो शेयर कर बाघेरी नाका छलकने की खबरें शेयर करते देखे गए ।