खमनोर। कस्बे के रेगर बस्ती में पीहर में रह रही विवाहिता ने रविवार तडक़े 6 बजे कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना अधिकारी कैलाशसिंह ने बताया कि खमनोर निवासी मृतका विवाहिता भावना (26) पुत्री प्रकाशचन्द्र दूरिया शनिवार को पीहर में अपने परिवार के साथ सोई थी। रविवार तडक़े 5 बजे उठकर मंजन करने के बाद वापस अपने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह करीब 6 बजे मृतका के पिता ने चाय पीने के लिए आवाज लगाई अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। पिता ने कमरे की खिडक़ी से अंदर झांक कर देखा तो मृतका का शव पंखे से लटका हुआ दिखा। इस पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोडक़र अंदर पहुंचे तब तक विवाहिता की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक शांतिलाल मीणा, घनश्याम सिंह, कोंस्टेबल हीराराम देवासी, मोहनलाल मौके पर पहुंचे। शव को उतार कर खमनोर मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी कैलाश सिंह ने घटना की सूचना नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी अभिषेख गोयल को दी। करीब 11 बजे उपखण्ड अधिकारी खमनोर मोर्चरी पहुंचकर घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवा कर शव पीहर पक्ष को सौंपा।


2014 में हुआ था मृतका का विवाह


बता दें कि 2014 में उदयपुर सूरजपोल निवासी राकेश पुत्र नारायणलाल रेगर के साथ हिन्दू रीति रिजवा अनुसार मृतका का विवाह हुआ था। लेकिन मृतका के साथ उसका पति राकेश, ससूर नारायणलाल व सास आए दिन लड़ाई झगड़ा करते थे व दहेज को लेकर प्रताडि़त करते थे। इससे तंग होकर विवाहिता ससुराल से अपने पीहर खमनोर आ गई। खमनोर पुलिस थाने में पति व सास ससूर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला भी दर्ज करवाया था। मामले को लेकर पुलिस ने तीनों के खिलाफ चालान पेश किया। जो न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। इसके बाद पिछले कुछ समय से मृतका का पति राकेश लगातार उस पर अपने ससुराल उदयपुर आने के लिए दबाव बना रहा था। शनिवार शाम को राकेश ने मृतका से फोन पर बात की और रविवार तडक़े विवाहिता ने स्वयं को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी मौत के कारणों का खुलसा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच नाथद्वारा एसडीओ अभिषेक गोयल द्वारा की जा रही है।