रिपोर्ट : हितेश कुमार जोगी/विष्णु लौहार

सराड़ी/झाड़ोल (फ़.) । उदयपुर जिले के छाली ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने के साथ ही अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए पहुंचे।मतदान के दौरान ग्रामीणों के सामने पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह बेबस नजर आए। इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हुई और ना ही नो मास्क-नो एंट्री पर सख्ती का असर रहा। पंचायतों में पंच और सरपंचों के लिए मतदान हुआ। इस कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ, जो शाम को 5.30 बजे समाप्त हुआ।

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार ग्रामीणों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह रहा,उम्रदराज लोग भी मतदान के लिए काफी उत्सुक नजर आए,लोग बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आए, जिसके कारण सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई। हालांकि मतदान के दौरान कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। मतदान के बाद मतों की गिनती शुरू की गई और देर रात तक नतीजे घोषित किए गए।