राजसमंद, चेतना भाट। आगामी पंचायत राज चुनाव में सेवाएं देने के लिए स्काउट्स वॉलियंटर्स को सेवा प्रशिक्षण दिया गया। स्थानीय संघ सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि पंचायत राज आम चुनाव के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर स्काउट गाइड वॉलियंटर्स अपनी सेवाएं देंगे जो प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की गाइड लाइन की पालना के साथ दिव्यागं मतदाताओं के सुगम मतदान कराने, व्हील चेयर पर बुर्जुगों एवं बीमार को सुरक्षित लाने व ले जाने, कतारों को सोशल डिस्टेसिंग की पालना कराने मास्क लगवाने एवं मतदाताओं को सेनेटाइज करने आदि कार्य सम्पादित करेंगे। राजसमन्द ब्लॉक के प्रशिक्षण केन्द्र राउमावि महासतियों की मादडी में प्रधानाचार्य भवानीसिंह राव की अध्यक्षता में फियावड़ी, कुंवारिया, वणाई, घाटी एवं महासतियों की मादडी ग्राम पंचायत के 29 वॉलियंटर्स को एवं केन्द्र राउमावि भाणा केन्द्र पर प्रधानाचार्य महेशचन्द्र पालीवाल की अध्यक्षता में बिनोल, भावा, खटामला, तासोल व भाणा ग्राम पंचायत के 21 वॉलियन्टर्स को प्रशिक्षक धर्मेन्द्र गुर्जर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर स्काउट व गाइड, प्रभारी शिक्षक गोबरीलाल मीना, रंजना कुमावत, मुकेश जाट, कमलेश सालवी, अर्जुनलाल सालवी, आभा शर्मा, भंवरलाल पालीवाल आदि उपस्थित थे। गुर्जर ने बताया कि शनिवार को राउमावि केलवा में प्रात: 11 बजे एवं एक बजे, राउमावि फरारा में प्रात: 11 बजे स्काउटस वॉलियंटर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।