नो मास्क नो एंट्री के तहत रैली व शपथ कार्यक्रम आयोजित

0

राजसमन्द, चेतना भाट। उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टिट्युट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की एनएसएस इकाई के वालंटियर्स द्वारा गोद ली गई उपली ओडन पंचायत में नो मास्क नो एंट्री के तहत मास्क की जागरूगता, महत्वता पर आवासीय व बाजार क्षेत्रो में रैली निकली गई। एनएसएस प्रभारी व प्राचार्या डॉ. दीप्ति भार्गव ने बताया कि सरपंच सुरेश झलनिया ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में वालंटियर्स ने मास्क आवश्यकता एवं उचित सामाजिक दूरी के नारों के माध्यम से जागरूकता संदेश देते हुए करीब तीन सौ लोगों को मास्क का वितरण किया। इस दौरान डॉ. भार्गव ने वालंटियर्स व ग्रामीणों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने की शपत दिलाई। वालंटियर्स ने महाविद्यालय फैकल्टी सदस्य आशुतोष डागा व सौरभ कपूर के निर्देशन में चिन्हित स्थानों पर कोरोना बचाव जागरूकता अभियान से सम्बन्धित हस्त निर्मित पोस्टर लगाएं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here