राजसमंद। पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के द्वारिकाधीश मंदिर में शुक्रवार से अधिक पुरुषोत्तम मास का आगाज किया जाएगा। इसके तहत प्रभुश्री द्वारिकाधीश को विशेष सेवा से अंगीकार किया जाएगा। मंदिर से प्राप्त जानकारी अनुसार इस बार वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है। इस कारण मंदिर की ओर से पुरुषोत्तम मास में होने वाले विशेष मनोरथ की सूची जारी नहीं की गई है। बताया गया कि प्रभुश्री द्वारकाधीश के पुरुषोत्तम मास में होने वाले विशेष मनोरथ द्वारकाधीश निज मंदिर परिसर में ही सम्पन्न होंगे और इसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। वहीं लागू नियमों के तहत द्वारकाधीश मंदिर कर्मचारी भी प्रभु के दर्शन नहीं कर पाएंगे एवं केवल भीतर के सेवादारों द्वारा ही प्रभु की सेवा और विशेष मनोरथ अंगीकार करवाएंगे।