देवाली में सेनेटाइजर का छिड़काव, आमजन को किया जागरूक

0

उदयपुर, योगेश सुखवाल। वार्ड नंबर 1 में देवाली पिपली चौक मित्र मंडल की ओर से पीपली चोक के पूरे क्षेत्र को कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए सैनिटाइजर किया गया। क्षेत्र को कोविड-19 से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया गया।

यह कार्य मित्र मंडल ने अपने सहयोग से आयोजित किया। क्षेत्र के लोगों ने भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग लिया। मित्र मंडल ने आगामी दिनों में भी इस कार्य को और आगे जारी रखने का निर्णय लिया। आज के इस कार्यक्रम पर गोपाल कुमावत, किशन कुमावत, ताराचन्द, मनोहर सिंह, विक्रम वैष्णव, सोहन सिंह, ,मुकेश वैष्णव, अविनाश कुमावत, राजकुमार वैष्णव, हिम्मत कुमावत, प्रकाश गायरी आदि सदस्य मौजूद रहे।

विशेष सूचना : हमारा युट्युब पर एक चैनल है जो मेवाड़ को समर्पित है लिंक नीचे दिया गया है आप उस पर जाकर सब्सक्राइब जरूर कर लें।

https://youtu.be/L74shRXO7NU

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here