कुंवारिया नये थाना परिसर पर सीएलजी की बैठक सम्पन्न
बैठक में सीएजी सदस्यों ने उठाई रास्ते की मांग
कुंवारिया। आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्यौहारों को लेकर गुरुवार को पहली बार कस्बे के नये थाना परिसर में प्रशिक्षु डिप्टी नोपाराम भाकर के नेतृत्व में सीएलजी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रशिक्षु डिप्टी भाकर ने आगामी त्यौहारों बारह वफात, दीपावली, खेंखरा आदि को लेकर उपस्थित सीएलजी सदस्यों से आपसी सौहार्द एवं शाति पूर्ण तरिके से मनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाईन के अनुसार पटाखे छोडऩा मना है। त्यौहारों पर कोई भी पटाखे आदि नहीं छोड़ेंगे। इसके बावजूद भी अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में युवाओं भी दीपावली, खेंखरा आदि पर्व पर पटाखे आदि जलाने से रोकें। डिप्टी भाकर ने कहा कि आमजन पुलिस का सहयोग करें। कस्बे सहित आस-पास के गांवों में कोई नशे के कारोबार में लिप्त है तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि नशाखोरी पर तुरंत लगाम लगाई जा सके और नशा कारोबार को रोका जा सके। उन्होंने उपस्थित सीएलजी सदस्यों को कोरोना महामारी के तहत मास्क लगाए रखने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने आदि सुझाव दिए। सीएलजी सदस्यों ने कस्बे की मुख्य सडक़ पर होने वाली जाम की स्थिति को देखकर सुधार करवाने एवं सब्जी मंडी को अंयत्र स्थापित करने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कुंवारिया थाना एसआई हरिसिंह, हेडकोंस्टेबल उदयसिंह, नरेंद्रसिंह, रामफल, कोंस्टेबल शक्तिसिंह चौहान, गोविंद सोनी, गणपतसिंह, धनराज, नारायणराम, नीलकमल, गिरीराज काबरा, महेश सेन, करणसिंह, शमसुद्दीन, यशवंत पीपाड़ा, रामप्रकाश सोमानी, परमानंद दाधीच, ओमप्रकाश चावला, रोशनलाल शर्मा, कमलेश शर्मा सहित कई सीएलजी सदस्य व थाना स्टाफ उपस्थित था।
नए थाने के रास्ते की उठाई मांग
बैठक में सीएलजी सदस्यों ने नए थाने का आम रास्ता नहीं होने को लेकर गहरा रोष प्रकट किया। सदस्यों ने नये थाना परिसर में आयोजित पहली बैठक में पहुंचने के दौरान रास्ते को लेकर हुई परेशानियों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षु डिप्टी भाकर से जल्द ही थाना परिसर के रास्ते की मांग उठाई। सदस्यों ने जिला कलक्टर व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को पत्र भेजकर नये थाना परिसर की अविलम्ब रास्ता की मांग करने की चर्चा की।