तीन नवम्बर से किसानों को रेलणी सहित मिलेगा तीन पाण पानी

0
राजसमंद। नंदसमंद बांध की पाल पर स्थित कार्यालय में आयोजित जल वितरण की बैठक सिंचाई को लेकर कृषकों के साथ चर्चा करते जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल।

नहरों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रिसावमुक्त बहाव सुनिश्चित करें: पोसवाल
जिला कलक्टर ने कृषकों के साथ ली बैठक, नंदसमंद की दायीं मुख्य नहर खुलेगी
राजसमंद, चेतना भाट। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सभी कृषकों का आह्वान किया कि वे आपसी तालमेल से नहरों के पानी का सिंचाई में उपयोग करें और कहीं भी यह पानी व्यर्थ न हो यह सुनिश्चित करें। पोसवाल ने बुधवार को नंदसमंद बांध की पाल पर स्थित कार्यालय में आयोजित जल वितरण की बैठक में उपस्थित किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल नहर का निरीक्षण करें और जहां कहीं भी क्षतिग्रस्त होए वहां त्वरित मरम्मत कार्य करवाएं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रेलणी सहित कुल तीन पाण दी जाएगी। रेलणी की पाण के लिए नहर 3 नवम्बर को खोली जाएगी। जो कि 18 दिन तक खुली रहेगी। इसी प्रकार द्वितीय पाण 14 दिन के लिए तथा अंतिम पाण के लिए 18 दिन के लिए नहर खोली जाएगी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल, एएक्सईएन औंकाललाल बैरवाल, पीएचईडी के एईएन, जल उपभोक्ता समिति अध्यक्ष बाबुलाल, तहसीलदार सहित कई किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here