राजसमंद, चेतना भाट। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार के लिए 31 अक्टूबर क निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। केन्द्र जिला युवा समंवयक पवन घोसलिया ने बताया कि जिले के सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट से पंजीकृत ग्रामीण युवा मण्डल तथा वर्ष 2019-20 में विभिन्न युवा रचनात्मक गतिविधियों जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और संवद्र्धन, व्यावसायिक प्रशिक्षण, शैक्षणिक कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कार्यक्रम, विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं आदि की को आमजन तक पहुंचाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हो। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 25 हजार एवं राज्य स्तर पर 75 हजार रुपए तथा राष्ट्रीय स्तर पर 3 पुरस्कार जिसमें प्रथम 3 लाख, द्वितीय को एक लाख एवं तृतीय को 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि के साथ प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मािनत किया जायेगा। आवेदन पत्र नि:शुल्क केन्द्र कार्यालय से प्राप्त कर कार्यालय समय पर जमा कराये जा सकते है। आवेदन पत्र के साथ ऑडिट रिर्पोट अनिवार्य है।

कम्प्यूटर मशीन किराया निर्धारण कमेटी की बैठक आज

महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा उपलब्ध करवाए गए कंप्यूटर मशीन किराया निर्धारण के लिए जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के आदेशानुसार 25 सितम्बर को कमेटी का गठन किया गया था। जिसके लिए बैठक का आयोजन मंगलवार को प्रात: 11 बजे जिला परिषद के सभागार में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समंवयक एवं सीईओ निमिषा गुप्ता की उपस्थिति में किया जाएगा। यह जानकारी सीईओ निमिषा गुप्ता ने दी।