जिला कलेक्टर ने किया मास्क और कैप का वितरण

0
राजसमंद। कांकरोली पुराना बस स्टेण्ड सब्जी मंडी के समीप मास्क व कैप का वितरण करते एवं नाथद्वारा में केबल कार्य का निरीक्षण करते जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल।

कोरोना जागरूकता अभियान
राजसमंद, चेतना भाट। राज्य सरकार द्वारा संपूर्ण राज्य में कोरोना की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को नगर परिषद द्वारा जेके टायर इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में पुराना बस स्टेण्ड कांकरोली स्थित सब्जी मंडी परिसर के समीप कोरोना जागरुकता को लेकर मास्क केप वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमेंं जिला कलक्टर पोसवाल ने आमजन को मास्क व कैप का वितरण करते हुए कोविड-19 से बचाव को लेकर सभी से मास्क पहनने, 2 गज की दूरी बनाए रखने एवं समय-समय पर हाथ धोने की अपील की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा रसोई योजना का भी निरीक्षण किया तथा सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान सब्जी मंडी की सफाई उत्तम पाए जाने पर नगर परिषद की सराहना की गई। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास, कार्यक्रम प्रभारी रूपेश पालीवाल, रामप्रकाश शर्मा, इंस्पेक्टर गिरिराज गर्ग सहित कई शहरवासी उपस्थित थे।

राजसमंद। कांकरोली पुराना बस स्टेण्ड सब्जी मंडी के समीप मास्क व कैप का वितरण करते एवं नाथद्वारा में केबल कार्य का निरीक्षण करते जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल।

भूमिगत केबल का किया निरीक्षण


जिला कलक्टर पोसवाल ने नाथद्वारा में चल रहे भूमिगत केबल कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और बकाया कार्य निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के लिए कहा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल, अधीशाषी अभीयंता शषीरकांत, इंजिनीयर्स एव सम्बन्धित विभाग के कार्मिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here