राजसमंद, चेतना भाट। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पोसवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सूचनाओं व कामों के साथ अप-टू-डेट रहे। जिससे कार्योंं को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर कानून व्यवस्था संबंधी एरिया जोनल मजिस्ट्रेट, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की स्थिति, एलओआर रिपोर्ट की अद्यतन स्थिति, सूखा दिवस संबंधी आदेश, आदर्श आचार संहिता, जिला एवं रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर आचार संहिता की पालना, कार्य विभाजन, शिकायत निस्तारण, प्रपत्रों की जानकारी, मतदान दल गठन एवं प्रशिक्षण गठन, रेंडमाइजेशन, प्रशिक्षण कार्य योजना, प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्था, वाहनों का आकलन एवं अधिग्रहण व अन्य वाहन संबंधी व्यवस्था, मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर छाया-पानी आदि की व्यवस्था, प्रशिक्षण के दौरान चुनाव में कर्मचारियों को ठहराने की व्यवस्था, मतगणना संबंधी पोस्टल बैलट पेपर, चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों के डाक मतपत्रों की व्यवस्था, मतपत्र या वर्किंग कापिंज, जिला परिषद व पंचायत समिति के मतपत्रों के मुद्रण संबंधी तैयारी, चुनाव लेखा बजट संबंधी चर्चा, चुनाव संबंधी समस्त निविदाओं की स्थिति, निर्वाचन लेखों की जांच के संबंध में निर्वाचन स्टोर, राज्य स्तर से प्राप्त सामग्री की रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय स्तर की अब तक की प्रगति, ईवीएम की उपलब्धता, एलसीएम रेंडमाइजेशन की व्यवस्था, जलपान, कंप्यूटर, मीडिया, वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी, मेडिकल आदि के बारे में जानकारी लेकर व्यापक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव ने भी बैठक में अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, राजसमंद उपखंड अधिकारी सुशील कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा, एसीईओ शक्तिसिंह भाटी, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के गिरीश भटनागर, श्रम अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।