चरमराई नगर परिषद की सफाई व्यवस्था, वार्ड आठ के हालात बद से बदत्तर

0

राजसमंद, चेतना भाट ।   नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर आठ में चरमाई सफाई व्यवस्था के कारण वार्डवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड 8 में नियमित सफाई के अभाव में नालियां गंदगी एवं कचरे से अटी पड़ी होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। जिससे वार्ड में गंदी व दुर्गन्ध का वातावरण बना हुआ है तथा वार्डवासियों को गंदगी से होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि नगर परिषद व स्थानीय पार्षद की उदासीनता के चलते वार्ड में नियमित साफ सफाई नहीं की जा रही है। वार्ड की सफाई नहीं होने से नालियों में कचरा एकत्रित हो गया है जिससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानी वार्ड पार्षद सहित नगर परिषद को भी अवगत कराया गया था। लेकिन वार्ड के हालात ज्यों के त्यों है। नगर परिषद व स्थानीय पार्षद की उदासीनता भरे रवैये के चलते स्थानीय लोगों ने हाथों हाथ नालियों की सफाई करते हुए कचरे का बाहर निकाल कर एक तरफ एकत्रित किया गया। वार्ड वासियों ने कहा कि नालियों के सफाई कर कचरा एकत्रित किया गया है। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर परिषद एवं पार्षद द्वारा एकत्रित कचरे को जल्द से जल्द हटाया नहीं गया तो कचरे को सड़क पर फैला दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here