कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर किया शहरी क्षेत्र का दौरा

0
राजसमंद। शहर में परिषद की ओर से कराए जा रहें सडक़ निर्माण कार्य का अवलोकन करते एसडीएम सुशील कुमार व सभापति सुरेश पालीवाल।

-एसडीएम ने डामरीकृत सडक़ निर्माण कार्य भी देखे
राजसमंद, चेतना भाट। राजसमन्द उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार, नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल एवं आयुक्त जनार्दन शर्मा ने कोरोना महामारी से जन स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने को लेकर बुधवार को शहरी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कांकरोली में पुराना बस स्टेण्ड, जेके मोड़, मुखर्जी चौराहा आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना से बचाव के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थलों पर बरती जा रही सावधानियों के सन्दर्भ में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते पाए गए प्रतिष्ठानों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर बगैर मास्क घूमते मिले लोगों एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के चालान बनाए गए। सभी जगह एसडीएम ने दुकानदारों व आमजन को चेताया कि वे महामारी से जन स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से तय दिशा.निर्देशों का पालन करें अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।

इस दौरान सभापति के आग्रह पर एसडीएम ने मुखर्जी चौराहा से पीडब्लूडी होते हुए झील की पाल तक चल रहे डामरीकृत सडक़ निर्माण कार्य का अवलोकन किया। एसडीएम ने बारीकी से निर्माण कार्य देखा एवं संतोष व्यक्त किया। सभापति ने उन्हें बताया कि ऐरिगेशन पाल जाने के लिए यह सुगम मार्ग है जहां रोजाना लोगों की आवाजाही होती है जिसे देखते हुए मार्ग का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। इस पर एसडीएम ने जनहित में हो रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन को काफी राहत मिलेगी। एसडीएम ने संतोषीनगर में भी सडक़ निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। इस दौरान नगर परिषद अधिशाषी अभियन्ता शिशिर कांत, कनिष्ठ अभियन्ता नंदलाल सुथार, पार्षद हेमंत गुर्जर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here