कोरोना की जंग, जीतेंगे हम के तहत बनाए जागृति दूत

0
राजसमंद। कोरोना की जंग जीतेंगे हम अभियान के तहत कोरोना के खिलाफ जंग का संकल्प लेते स्काउट्स कोरोना योद्धा।

राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानिय संघ के कोरोना योद्धाओं ने कोरोना की जंग जीतेंगे हम का ऐलान किया। संघ सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि कोरोना की जंग जीतने के जज्बे को लिए स्काउट कार्यकर्ता पूरे उत्साह साथ जन जागृति अभियान में अपनी सहयोग दे रहे है। गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार की नो मास्क, नो एन्ट्री अभियान को आमजन तक पहुंचा कर जन आन्दोलन बनाया गया। अभियान में नगर परिषद क्षेत्र के समस्त वार्डों में 4-4 सदस्यों की टीमों को नियुक्त किया है। जिसमें एक-एक स्काउटर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्काउट कार्यकर्ता नो मास्क नो एंट्री स्टीकर लगाने, मास्क की उपयोगिता को समझाने, बिना मास्क वाले को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना, सोशल डिस्टसिंग आदि के बारे में आमजन को जागरूक किया जजा सहर है। इसी के तहत बुधवार को सनवाड़ स्थित सरस्वती मावि के विद्यार्थियों को मास्क का वितरण कर उन्हें घर-घर में जन जागृति पैदा करने के लिए सेवा दूत के में रूप में जोड़ा गया। इस अभियान में रघुवीरसिंह चौधरी, राजेन्द्र शर्मा, पुष्पा सालवी, राकेश सांचीहर, रोशनलाल रेगर, सम्पत खटीक, प्रेमराज मीणा, जगदीश नंदवाना, छोटुलाल बारबर, कजोड़ीमल बैरवा आदि सदस्य अपनी सहभागिता कर रहे है।

चारभुजा तहसील में आज 33 हजार केवी लाइन बंद


राजसमंद, चेतना भाट।चारभुजा तहसील क्षेत्र के धानीन, दाता निवास, साथिया, सेवंत्री के 33 हजार केवी लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में गुरुवार को 7 घंटों के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। चारभुजा अविविनिलि कनिष्ठ अभियंता जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि 33 हजार केवी लाइन के आवश्यक रखरखाव के कारण इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार शुक्रवार को प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक चारभुजा व रिछेड़ क्षेत्र क्षेत्र के सभी गांव मेंं आवश्यक रखरखाव को लेकर 33 केवी लाइन बंद रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here