कूकसिंह उठड ने जिला परिषद वार्ड नं 6 से नामांकन भरा

0

उठड ने पत्रकारो से बातचीत में कहां कि सेवा के लिए राजनीति में आया हूं

खमनोर।राजसमंद जिला परिषद चुनाव में वार्ड नं- 6 से कांग्रेस के प्रत्याशी कुक सिंह उठड़ सगरुण ने शनिवार को जिला कलेक्टर अरविंद पोषवाल के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया।अपने समर्थकों के साथ राजसमंद जिला कलेक्टर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया गया।नामांकन के बाद स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुक सिंह उठड ने कहा कि वर्तमान समय में राजस्थान के अंदर कांग्रेस पार्टी की सरकार विकासवादी सोच के साथ आगे बढ़ रही हैं और इसका लाभ पूरे प्रदेश को मिल रहा है उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक गुरु डॉक्टर सीपी जोशी के आदेश पर चुनावी मैदान उतरे है वे राजनीति को एक सेवा का पैशा समझते हैं और इसी सोच के साथ वह चुनावी मैदान में है उठड ने पूर्व में भी वर्ष 2010 से 2015 तक जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं और प्रशासनिक व राजनीतिक स्तर पर उन्हें उस दौर का अनुभव इस समय काम आएगा।नामांकन के बाद अपने समर्थकों से चर्चा करते हुए कहा कि वोट मांगने के साथ साथ कोरोना के प्रति सतर्कता जागरूकता हमारे चुनाव चुनाव का केंद्र बिंदु रहेगा।इस दौरान भवर सिंह मलीदा,भेरू लाल विरवाल,धर्मनारायण जोशी बड़ाभाणुजा,कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली,मदन सिंह राजपूत, मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here