उदयपुर। जिले कटारा पालड़ी में मंगलवार सुबह एक खेत में पैंथर दिखने से अफरा तफरी मच गई। खेत पर फसल काटने गई महिलाओं ने पैंथर को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। पैंथर का नाम सुनते ही कटारा गांव के लोग एकत्रित हो गए और पूरे खेत कोघेर लिया। कटारा पालड़ी में आए दिन पैंथर का आना-जाना लग रहता है। पूर्व में भी नर मादा पैंथर के जोड़े के साथ शावक भी देखे गए हैं। यहां आस-पास के सभी ग्रामीण पैंथर के आतंक से लंबे समय से परेशान हैं। कुछ दिन पूर्व पालड़ी में पैंथर के शिकार से क्षत-विक्षत शव भी मिला था। इधर, सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और पैंथर को पकड़ने के प्रयास शुरू किए। खुला क्षेत्र होने की वजह से ट्रेंकुलाइज नहीं हो पाया तो वन विभाग और पुलिस की टीम ने क्षेत्रवासियों को मौके से हटाया है। रात होने के इंतजार में सभी टीमें मौके पर ही डटी रही। घनी झाड़ियों में छुपे पैंथर के बाहर आने का इंतजार रेस्क्यू टीम द्वारा किया जा रहा है।

उदयपुर में पैंथर के आतंक का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में पैंथर आम आदमी को अपना शिकार बना चुका है। ऐसे में उदयपुर के कटारा पालड़ी के ग्रामीणों में पैंथर को लेकर दहशत का माहौल है।