जिंक द्वारा अत्याधुनिक तकनीक के 100 बेड वाले कोविड फिल्ड हॉस्पीटल की सौगात

नवनिर्मित कोविड फिल्ड हॉस्पीटल को तैयार करने के बाद जिला प्रशासन को सुपुर्द करते जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा।

अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन द्वारा महामारी से राहत के लिए किए गए प्रयास अनुकरणीय :पोसवाल
एयरकंडीशन डोम में 20 बेड आइसीयू और 80 बेड ऑक्सीजन सुविधा युक्त अस्पताल
राजसमंद, चेतना भाट।दरीबा। ऐसे समय में, जब दुनिया के विशेषज्ञ कोविड-19 की तीसरी लहर के बारे में अपनी आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं, संभावित आने वाले खतरे से राहत एवं बचाव के लिए उदयपुर संभाग के राजसमंद जिलें में अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन, वेदांता हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाओं वाले वेदांता केयर्स फील्ड हॉस्पिटल के रूप में अनूठी पहल की गई है। डीएवी स्कूल के खेल मैदान में निर्मित इस 100 बेड वाले फिल्ड हॉस्पीटल का शुभारंभ जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एसपी सुधीर चौधरी एवं हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने किया। अतिथियों ने फिल्ड हॉस्पीटल का फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलन किया तथा चिकित्सालय पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया। कोरोना संक्रमित रोगियों की देखभाल के लिए निर्मित यह हॉस्पीटल एयरकंडीशन और आधुनिक सुविधाओं से लेस है। दरीबा स्थित डीएवी स्कूल के खेल मैदान में जर्मन तकनीक के लगभग 8 हजार वर्ग मीटर के एरिया में 25 सौ वर्गमीटर में बने एयरकंडीशन डोम में यह हॉस्पीटल स्थापित किया गया है। इसमें 20 बेड आसीयू और 80 बेड ऑक्सीजन सुविधा युक्त होगें। कलक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि इस आपदा के समय में मैं वेदांता, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और जिंक के रिकॉर्ड समय में 100 बेड का फील्ड हॉस्पीटल बनाने के प्रयासों की सराहना करता हूं। यह चिकित्सालय दरीबा सहित राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ और उदयपुर से समीप में स्थित होने से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अत्याधुनिक सुविधा में सभी बुनियादी और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं ताकि कोविड रोगियों का श्रेष्ठ उपचार सुनिश्चित किया जा सके। इस वेदांता केयर्स फील्ड हॉस्पीटल से हम महामारी की तीसरी लहर का सामना करने और उससे लडऩे के लिए तैयार हैं। समारोह में उपनिदेशक चिकित्सा विभाग उदयपुर पंकज गौड़, सीएमएचओं डॉ पीसी शर्मा, एसडीएम रेलमगरा मनसुख डामोर, बीडीओ बीएल विश्नोई, थानाधिकारी भरत योगी, बीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, जिंक के वी जयरमन, दीपक सपोरी, अंजली अ्ययर, विनोद जांगीड, डॉ संजय मिश्रा, राजेन्द्र अग्रवाल, दीप्ती अग्रवाल, अभय गौतम मौजुद थे। सीएसआर हेड अनुपम निधी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन, वेदांता हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अत्याधुनिक तकनीक के 100 बेड वाले कोविड फिल्ड हॉस्पीटल का उद्घाटन करते अतिथि।

फील्ड अस्पताल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मरीजों को और राहत देगा

जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में कोविड राहत एवं बचाव कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के बुनियादी ढांचे में सहयोग और मजबूती प्रदान करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, हम जिंक में विभिन्न कोविड राहत उपायों के साथ संपूर्ण राज्य सरकार और हमारे स्थानीय समुदायों का सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। यह पूरी तरह से सुसज्जित 100 मल्टी-बेड वाला फील्ड अस्पताल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मरीजों को और राहत देगा। यह अस्पताल हमारे ऑन-ग्राउंड अधिकारियों एवं टीम की दिन-रात की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिन्होंने कम समय में इसे मूर्त रूप दिया। यह आधुनिक सुविधा युक्त हॉस्पीटल महामारी की संभावित तीसरी लहर में प्रभावी ईलाज संभव करने और अमूल्य जीवन को बचाने में सहायक होगा।
कोविड-19 ने देश भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया
वेदांता सममूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा कि कोविड-19 ने देश भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और वेदांता समूह इस आपदा के समय में राष्ट्र के साथ एकजुट हैं। महामारी की तीसरी लहर की प्रबल संभावना के साथ, राजसमंद में हमारा अत्याधुनिक फील्ड अस्पताल राजस्थान में रोगियों को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में सहायक होगा। हमने संक्रमण से प्रभावित लोगों को देखभाल प्रदान करने में केंद्र और राज्य सरकारों का सहयोग करने का संकल्प लिया है। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र और समुदाय के प्रयासों से, मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही इस संकट से उबरने में सक्षम होंगे। जिंक दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के निदेशक संजय खटोड़ ने फिल्ड हॉस्पीटल में दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।

विश्व स्तरीय तकनीक से लेस है यह हॉस्पीटल

नव निर्मित हॉस्पीटल विश्व स्तरीय तकनीकों से लैस है। वायरस के वायु संचरण को रोकने के लिए, फील्ड अस्पताल में हेपा फिल्टर का उपयोग किया गया है। यह तकनीक हवा को 99.99 प्रतिशत शुद्धता तक फिल्टर करते हुए वायु जनित बैक्टीरिया और संक्रमण के प्रसार का मुकाबला करती है। जिंक अनवरत ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराएगी। चिकित्सालय का संचालन और रखरखाव, चिकित्सा टीम और दवाओं सहित दैनिक उपयोग में ली जाने वाली वस्तुएं प्रशासन द्वारा की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा वेदांता जिंक के सहयोग से संचालित होने वाले इस हॉस्पीटल में कोविड के रोगियों के लिए सभी प्रकार की चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होने से उदयपुर और राजसमंद के रोगियों को लाभ मिल सकेगा। केाविड की तीसरी लहर की संभावना में राहत एवं बचाव के लिए यह हॉस्पीटल महत्पवूर्ण है।
पानी, बिजली और ऑक्सीजन सिलेण्डर सहित मूलभूत आवश्यकता मुहैया करा रहा वेदांता
कोविड केयर हॉस्पीटल में अनवरत बिजली और पानी की सुविधा के लिए 1200 केवी का बिजली का कनेक्शन और पानी के लिए 10 हजार लीटर क्षमता की सुविधा वेदांता द्वारा प्रदान की गई हैं। आपातकालीन बिजली की जरूरत के लिए जनरेटर का बैकअप होगा। कोविड फील्ड अस्पताल के बुनियादी ढांचे का रखरखाव, आवश्यक चिकित्सा उपकरण आपूर्ति मैनटेनेंस, अग्नि शमन,जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे है। इस अस्पताल में समर्पित पीपीई चेंजिंग स्टेशनों, सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल पाइपलाइनों के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति और केंद्रीय निगरानी आईसीयू सुविधाओं के प्रावधानों के साथ समग्र सुरक्षा और स्वच्छता की निगरानी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here