Bhuvana में युवक की करंट लगने से मौत, डांगी समाज के लोगों ने जताया आक्रोश, मांगा मुआवजा

0

Udaipur news. शहर के भुवाणा गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गईं। हादसे के बाद समाज के लोगों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए हंगामा कर दिया।

जानकारी के अनुसार गजेंद्र पुत्र माना राम डांगी निवासी खेमपुरा सुंदरवास आज दोपहर भुवाणा में शर्मा अस्पताल के पास फाइबर की लाइन डालते वक्त खंभे पर चढ़ा। इस दौरान करंट लगने से गजेंद्र नाले में गिर गया। हादसे के बाद युवक के साथी निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर परिवार व समाज के लोग मोर्चरी के बाहर एकत्र हो गए और कंपनी पर उचित कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर हंगामा करने लगे। बाद में थाने से जाब्ता आया और मौके से ग्रामीणों को दूर किया। आज शाम होने की वजह से कल शव का पोस्टमार्टम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here