हल्दीघाटी युद्ध तिथि पर पुष्पांजलि व पौधारोपण किया

खमनोर। हल्दीघाटी युद्ध तिथि पर खमनोर कस्बे में पौधारोपण करते युवा

राजसमंद, चेतना भाट। खमनोर 18 जून 1576 को महाराणा प्रताप और अकबर की सेनाओं के बीच हुए हल्दीघाटी के ऐतिहासिक युद्ध की 445 वी तिथि पर शुक्रवार को विभिन्न सस्थाओं द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि कर पौधारोपण किया गया। रक्त तलाई, बस स्टैंड, चेतक समाधि, चेतक स्मारक पर प्रधान भेरुलाल विरवाल, किशन कटारा, हेमंतसिंह मोजावत, पंसस तनसुख सोनी, चेतन पंवार, दलपत सिंह ने युद्ध मे शहीद हुए शहीदों को पुष्पांजलि की। वही प्रताप आर्ट संग्रालय खमनोर में युद्ध तिथि पर इतिहासकार डॉ चन्द्र शेखर शर्मा, इंटक नेता जगदीश राज श्रीमाली, श्यामसिंह राजपुरोहित, देवीलाल सोनी, पस सदस्य तनसुख सोनी, उदयलाल लौहार, रविन्द्र पुरोहित, चेतन पंवार, अंकित पालीवाल, सूरज सोनी, पुष्पदत्त माली ने परिसर में लगी प्रताप प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर परिसर में युद्ध तिथि के उपलक्ष्य में परिसर में 5 पौधे लगाए। इसी तरह सेमा कस्बे में स्थित प्रताप सर्कल पर प्रताप भक्तों द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर लम्बी चौड़ी केसरिया ध्वज पताका फहरा कर शौर्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर तुलसी दास वैष्णव, गोपाल कटारा, रविन्द्र श्रीमाली, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली, भाजयुमो ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, प्रताप सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी रामसिंह सोलंकी, भेरूलाल गायरी, मनोहर सिंह सोलंकी, किशोर सिंह चौहान, किशन टेलर, विनोद श्रीमाली, सुनील श्रीमाली, केसरसिंह गौड़, सुरेशसिंह मोजावत, प्रभुसिंह, भाजपा नेता मदन राव, गोविंद सिंह, खमाण सिंह, हीरालाल लोहार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here