पंचफल उद्यान के लिए नए कुंए का कार्य प्रारंभ

0

रेलमगरा,चेतना भाट। पीपली अहिरान मे पंचफल उद्यान एव नर्सरी विकास के लिए पानी की समस्या पर जिपस लेहरुलाल अहीर की ओर से अनुशंषा करते हुए जिला परिषद के मद से 10 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई गई। नए कुंए का शुभ मुहूर्त में कार्य प्रारंभ किया गया। कार्य का शुभारंभ जिपस लेहरूलाल अहीर, सरपंच गंगा बाई अहीर, भोपाजी शंभूलाल गाडरी, वार्डपंच देवीलाल मालवी, रोशन प्रजापत, जसवंत, इंदरमल पालीवाल, हबीब मोहमद, किशन पुरोहित, बंशीलाल अहिर द्वारा पडित प्रवीा जोशी के वैदिक मंाोचार के साथ पूजन कर किया गया। अहीर ने बताया कि नए कुंए की निर्माा ओर पाईप लाईन विस्तार के बाद पंचफल के दोनों उद्यान, नर्सरी विकास ओर उपवन में पेड़-पौधों को समय पर पानी उपलब्ध हो सकेगा। जिससे पंचायत की चारागाह भूमि जल्द ही पेड़-पौधों से हरी होगी। इस अवसर श्यामलाल बोहरा, मिस्त्री हीरालाल सालवी, हेमंत वैष्णव, भैरू अहीर कई ग्रामीण उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here