हमें अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है : चौधरी

0

राजसमंद। जिला प्रमुख रतनीदेवी चौधरी एवं भामाशाह माधव चौधरी ने राजकीय मायमिक विद्यालय ओलनाखेड़ा में पौधारोपा किया। पोधारोपण कार्यक्रम में जिला प्रमुख चौधरी ने कहा कि हमें अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वछ एवं सुंदर बनाना है। ग्राम पंचायत को एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर ग्राम पंचायत क्षेा में अधिकाधिक पौधारोपा करना चाहिए। पर्यावरा को स्वछ एवं सुंदर बनाकर ही हम अनेक बीमारियों से निदान पा सकते हैं। इस मौके पर स्थानीय सरपंच दिनेशचंद्र वैष्णव , झौर पूर्व सरपंच एवं मंडल अयक्ष शिवचरा सिंह, बद्रीलाल जाट, लक्ष्मा गुर्जर, शिक्षक रामनिवास मीाा, भेरूलाल मेवाड़ा, किशनलाल जाट, बंशीलाल गुर्जर, गोविंद राम, शंभूलाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह, राजेश गुर्जर, अरविंद विश्नोई, अरविंद कुमार, बुगलेश कुमारी, लक्ष्मी महावर सहित ग्रामवासी मौजूद थे। विद्यालय स्टॉफ एवं स्थानीय सरपंच ने जिला प्रमुख एवं भामाशाह का स्वागत अभिनंदन किया। आभार प्रधानायापक शंभूलाल शर्मा ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here