
परिषद कार्यालय व शहर में किया 101 पौधरोपण
राजसमंद, चेतना भाट। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर परिषद की ओर से कार्यालय परिसर के साथ ही शहर में परिषद के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया व पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सभापति अशोक टांक थे व अध्यक्षता आयुक्त जनार्दन शर्मा ने की। परिषद कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सभापति टांक ने डॉ जोशी के विकास कार्यों पर जानकारी देते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। साथ ही कहा कि पौधरोपण आज के समय की महत्ती आवश्यकता है, जिससे प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को काफी हद तक बचाने में सहायता मिलती है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने नियमित रूप बारिश के मौसम के दौरान अपने निवास एवं गली-मोहल्ले में पौधरोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधरोपण से ही पर्यावरण संरक्षण का हमारा दायित्व खत्म नहीं हो जाएगा, बल्कि हमें बोए गए पौधों की नियमित रूप से देखभाल करके उसे बड़ा भी करना होगा तभी हमारा पौधरोपण का कार्य सार्थक हो पाएगा। अध्यक्षता कर रहे आयुक्त ने सभी कार्मिकों, पार्षदों आदि को पौधरोपण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के तहत परिषद कार्यालय के साथ ही विभिन्न स्थानों पर 101 पौधों का रोपण किया गया। साथ ही कार्मिकों व पार्षदों ने बोए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन नारायणलाल सुथार, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद हेमन्त रजक, रुबीना सिलावट, हिमानी नंदवाना, प्रमोद रेगर, हेमन्त गुर्जर, पुष्पा पोरवाड़, हिम्मत कीर, बृजेश पालीवाल, कमलेश पहाडिय़ा, हेमंत गुर्जर, चंपालाल माली, प्रमोद बडारिया, संपतसिंह राव, आशीष पालीवाल, दीपक शर्मा, संजय कावडिय़ा, टीपू सिलावट, अनिल कुमावत, नरेन्द्र पालीवाल, मांगीलाल टांक, सफाई निरीक्षक दिनेश खोखर, जमादार विनोद जावा, एईएन नंदलाल सुथार, शंकरलाल चंगेरीवाल, एक्सईएन शिशिरकांत व भगतवती खोइवाल आदि ने भी पौधे रोपे।
विधानसभा अध्यक्ष के जन्मदिन पर वितरित किए फल
खमनोर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष व नाथद्वारा विधायक डॉ सीपी जोशी के 72वें जन्म दिन पर गुरुवार को कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल व बिस्किट वितरित किए। इस दौरान प्रधान भेरूलाल विरवाल, पस सदस्य मांगीलाल पालीवाल, तेजसिंह सोलंकी, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम माली, डॉ आरपी चावला, भरत लोढा, कुंठवा सरपंच शम्भूसिंह कडेचा, इशाक ताजक, रामलाल दूरिया, डॉ मस्त राम मीणा मौजूद थे। इधर, उसरवास में जोशी के जन्म दिन पर पौधा रोपण किया गया। इस दौरान हिम्मतलाल गुर्जर, रतन गुर्जर, भेरू सुथार, हेमंत गुर्जर, मुकेश खटीक मौजूद थे।
