उदयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, क्रिकेट प्रतियोगिता और इंडोर स्टेडियम का किया लोकार्पण

0

उदयपुर। विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान की ओर से गुमान सिंहजी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ एवं नवनिर्मित महाराणा भूपाल नोबल्स इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण सोमवार को केंद्रीय खेल एवं युवा मामलात मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। संस्थान के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह आगरिया ने बताया कि सुबह 10 बजे संस्थान परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने महाराणा भूपाल नोबल्स इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन के साथ क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ किया। इसके बाद वे पाली के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा आदि मौजूद थे। अनुराग ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान की 101 साल की इस गौरवशाली परपंरा में शामिल हुआ उसके लिए मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। बड़ी खुशी इस बात कि है कि ये संस्थान जिस महापुरुष के नाम है उन्होंने विलयीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाराणा भूपाल सिंह जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उनकी ख्याति सरदार वल्लभभाई पटेल की तरह है। उनके कारण ही मेवाड़ व अन्य रियासतें आज भारत में शामिल है। ठाकुर ने पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह का नाम लेते हुए कहा कि मैं इस संस्थान के लिए जो भी कर पाऊंगा वो आदरणीय भैरोसिंह जी के चरणों में अर्पित होगा। उन्होंने सिंथेटिक ट्रेक और हॉकी के एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड के लिए रूपरेखा बनाकर भिजवाने की बात कही। इस दौरान स्वागत उद्बोधन में मंत्री महेंद्र सिंह आगरिया ने पूर्व मंत्री एवं प्रबंधक निदेशक गुमान सिंहजी के कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके पुत्र वर्तमान प्रबंधक निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर उपाध्यक्ष भगवान सिंह भाटी, वित्त मंत्री प्रो. दरियाव सिंह, ऑल्ड बॉय एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. एकलिंग सिंह झाला, पूर्व प्रबंधक निदेशक तेज ङ्क्षसह बांसी, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र सिंह पिपलांत्री, कुलदीप सिंह ताल, गजेंद्र सिंह बांसी, डॉ. युवराज सिंह बेदला, भानुप्रताप सिंह झीलवाड़ा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here