UdaipurNews : पिछोला में इलेक्ट्रिक बोट का संचालन शुरू

0

उदयपुर। लेकसिटी की झीलों की सेहत सुधारने की प्रशासनिक पहल अब रंग लाने लगी है। गुरुवार को पीछोला झील से इलेक्ट्रिक बोट का संचालन शुरू कर इसकी घोषणा की गई। लीला पैलेस मैनेजर निशांत अग्रवाल ने बताया कि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने होटल लीला की इलेक्ट्रिक बोट पर फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। संभागीय आयुक्त भट्ट का कहना है कि झीलों में प्रदूषण कारक डीजल बोट्स को निकालने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता है। इसको लेकर इलेक्ट्रिक बोट का शुभारंभ अन्य बोट संचालकों को प्रेरणा देने वाला कदम साबित होगा। जल्द ही शहर की सभी झीलों में इलेक्ट्रिक बोट्स चलाई जाएगी। कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि ईको फेंडली बोट्स पर्यावरण संरक्षण की पहल का उदाहरण है। इस मौके पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पीएल बामनिया, डीटीओ कल्पना शर्मा, संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी प्रवेश परदेसी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

#TheUdaipurUpdates #UdaipurUpdates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here