अवैध बजरी परिवहन करते दो डम्पर व दो टे्रक्टर जब्त

कांकरोली पुलिस ने अवैध बजरी को लेकर की गई कार्यवाही के दौरान जब्त किए गए बजरी से भरे दो डम्पर एव एक ट्रेक्टर।


राजसमंद, चेतना भाट। अवैध बजरी परिवहन रोकथाम के लिए एसपी सुधीर चौधरी द्वारा एएसपी अधीक्षक राजेष गुप्ता, डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी कांकरोली सीआई योगेन्द्र व्यास द्वारा अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। कांकरोली पुलिस ने एएसआई जसवन्त सिंह, हेड़ कांं दिलीप सिंह द्वारा रात्री गस्त के दौरान गुरूवार देर रात बनास नदी पेटे में कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते दो डम्पर व दो टे्रक्टर जप्त कर माईनिंग विभाग को सुचित कर जप्त कर थाने पर लाकर खडा किया गया। इससे पहले दो दिन पुर्व भी कांकरोली पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते दो डम्पर व एक टै्रक्टर को जप्त किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here