Udaipur के Iskon मन्दिर में जन्माष्टमी पर होंगे ये धार्मिक आयोजन । ओडिशा की स्वातीश्री कृष्ण लीलालों से करेगी भाव विभोर

0
Udaipur के Iskon मन्दिर में जन्माष्टमी पर होंगे ये धार्मिक आयोजन । ओडिशा की स्वातीश्री कृष्ण लीलालों से करेगी भाव विभोर

उदयपुर, अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्काॅन के गंगुकुण्ड स्थित जगन्नाथ मन्दिर मे इस वर्ष तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारीया जो शोर से चल रही है। मन्दिर प्रबंधक मायापुर वासी ने बताया कि 6और 7 सितम्बर को सुबह शाम पाकिस्तान मे इस्काॅन प्रचारक लोकप्रिय सुप्रसिद्ध निर्भीक वृन्दावन के डॉक्टर सार्वभौम प्रभु जी और मुम्बई के कुण्डल कृष्ण प्रभु जी की कृष्ण जन्म को लेकर विशेष कथा होगी। वही ओडीशा से विश्व विख्यात स्वाती श्री पण्डा विभिन्न भावभंगिमाओ से युक्त श्री कृष्ण लीलाओ पर आधारित नृत्य से रोमांचित कर देगी।साथ ही मन्दिर मे चल रहे भक्त प्रहलाद रविवारीय स्कूल के बालक बालिकाऐ तथा युवाओ के द्वारा नृत्य एंव नृत्य नाटिकाओ के साथ कृष्ण लीलाओ को प्रस्तुत करेंगे। पूरे पाण्डाल मे कृष्ण लीलाओ की सुन्दर व आकर्षक झांकिया सजेगी। सभी भक्तो को सागाहारी फलाहारी प्रसाद परोसा जायेगा। महोत्सव को सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए विभिन्न समितिया संचालित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here