#The_udaipur_updates का पण्डित जसराज की स्मृति में संगीतांजली कार्यक्रम आज

0

#The_udaipur_updates का ये कार्यक्रम संगीत को समर्पित है। आप भी अपनी प्रस्तृति दें सकते है।

उदयपुर। संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी की स्मृति में दी उदयपुर अपडेट्स व बॉस म्यूजिक इंस्टीट्यूट उदयपुर के साझे में मंगलवार शाम 7 बजे संगीतांजली कार्यक्रम रखा गया है। इसमें शहर के जाने माने और प्रख्यात संगीतज्ञ पंडित आरके बॉस (रामचन्द्र बॉस) संतूर, सितार की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जसराज जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर पुष्पांजलि अर्पित कर होगी। 
कौन है पंडित आरके बॉस
पंडित आरके बॉस तबले, संतूर और सितार वादन में पारंगत गुरु है। इनकी संगीत यात्रा सालों पुरानी है। वे पिछले 30 साल से उदयपुर में संगीत सीखा रहे है। इसके यहां साल में करीब 100 विद्यार्थी संगीत की तालीम लेने और संगीत की विभिन्न परीक्षा देने आते है। बॉस का कहना है कि उनकी बर्लिन जर्मनी में भी संगीत की एक शाखा है। जहां साल में 2 महीने जाते है और बाकी ऑनलाइन सिखाते है। उनको मुंबई में ताल मणि, सुर मणि और संगीत कलामणि से जवाजा जा चुका है। उन्होंने तबले, संतूर और सितार की प्रारंभिक और उच्च स्तरीय शिक्षा कई बड़े गुरुओं से प्राप्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here