राजसमंद, चेतना भाट। जिले में कुंवारिया कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को 18 प्लस के युवओं के लिए वैक्सीनेशन ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ राजकुमार खोलिया की मौजूदगी में हुआ। वैक्सीनेशन की सूचना ग्रामीणों को सोशल मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दी गई। सूचना पर 18 से 44 वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड लेकर समय पर पीएचसी अस्पताल पहुंचे। जहां पर बारी-बारी से पंजियन करवाकर अपना टीकाकरण करवाया। इस दौरान डॉ नुरेज खान, डॉ अभिषेक जारवाल, एलएचवी बिंदु, एएनएम भारती पालीवाल, विशाल एवं मनीष सालवी, प्रदीप दाधीच, मुरली दास आदि कार्मिकों ने वैक्सीनेशन में अपनी सेवाएं दी। दिनभर चले वैक्सीनेशन में युवाओं ने बढ़ चढक़र उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई। इसी प्रकार मोही कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को डॉ नंदकिशोर तेली की मौजूदगी में एएनएम एमके रमणी ने पूर्व सरपंच जगदीशचंद्र तेली को कोरोना वायरस से बचने के लिए 18 से 44 वर्ष वाला पहला टीका लगाकर वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया।