The udaipur updates टीम का मुख्य उद्देश्य मेवाड़ क्षेत्र की रोचक और चोचक जानकारियां देश-दुनिया तक पहुंचाना है। मने कोई अगर गूगल को आपके गांव का नाम पूछे तो गांव की गली- गली, मोहल्ला-मोहल्ला यहां तक खेत और खलिहान की जानकारी मोबाइल पर आ जाये। कई लोग ये कहते होंगे कि गांवों में अब कुछ नहीं रखा है उनको हम ये बताने निकले है कि गांवों में बहुत कुछ रखा है। गांव से निकलकर ही कोई प्रधानमंत्री बना है, कोई राष्ट्रपति बना है और कोई इंजीनियर, डॉक्टर, बाबू वगेरा वगेरा। अब इतना कुछ गांवों की माटी में पड़ा है तो हम उनको सहेज तो सकते है। गांव को गांव की मूरत बनाकर तो पेश कर सकते है। आशा है कि आपको समझ में आ गया होगा कि हम क्या कहना चाहते है। अगर आ गया है तो फिर ये भी सुन लीजिए कि अगर आप भी हमारी टीम the udaipur updates का हिस्सा बनना चाहते है तो उठाये मोबाइल और मिलाइए फोन। बोल दीजिए हम भी पहाड़ तोड़ने के लिए तैयार है। पहाड़ इसलिए कि हमारी टीम की कल्पना मांझी पिकचर देखते देखते हुए था। इसलिए अगर आप उदयपुर जिले से है तो मुझसे मतलब( योगेश सुखवाल )( +91 89499 32976) को और अगर आप राजसमन्द जिले से है तो हमारे साथी दरियाव सिंह उर्फ सोनू भाई (+91 99283 29558) से जुड़िये। मगर याद रहे कुछ खानापूर्ति हमारी भी जरूरी होगी। अगर आप में ये योग्यता है तो फिर आप हमारी टीम से जुड़ सकते है।
- आपको लिखने पढ़ने का थोड़ा बहुत इंटरेस्ट हो। ताकि पढ़कर लिख सके और लिखकर भेज सके।
- आप सोश्यल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर है या नहीं जैसे फेसबुक, इंस्ट्रा, ट्विटर आदि पर। ताकि आप आपके नाम की छपी हुई खबरों को लोगों तक फैला सके। बाकी जंगल में मोर नाचा किसने देखा वाली कहावत चरितार्थ हो जाएगी। इसलिए खबर लिखने के बाद आपको खबर लोगों तक पहुंचाना भी आना चाहिए।
- आप कोई आपराधिक फीडबैक से जुड़े हुए न हो ताकि कल को आप समाज में कीचड़ परोसने का काम करें और हम उसका जरिया न बन जाये।
- इसके बदले आप कोई पैसा नहीं मिलेगा। क्योंकि हम भी पैसों के लिए नहीं समाज के लिए कुछ करना चाहते है। इसलिए न आप से हम पैसे लेंगे न आपको पैसे देंगे।