राजसमंद के भूमि व्यवसाइयों एवं वरिष्ठ नागरिकों के शिष्ट मण्डल ने विधायक माहेश्वरी शहर में भूमि की मानक दरें वास्तविक मूल्य से बहुत अधिक होने के बारें में ज्ञापन दिया। मानक दरों के बहुत अधिक होने के कारण राजसमंद में भू-खण्डों का क्रय-विक्रय करना अत्यंत कठिन हो रहा है। यहां की जिला स्तरीय मानक दरें पूरे राज्य में सर्वाधिक है एवं इनका बाजार मूल्यों से कोई सुसंगतता नहीं है। यहां नगर नियोजक का पद भी लम्बे समय से रिक्त चल रहा है। विधायक माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री एवं स्वायत्त शासन मंत्री से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकालने के लिए आश्वस्त किया।