उदयपुर। कोरोनाकाल में लाखों ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले ‘अक्षय पात्र फाउंडेशन’ की समाज को समर्पित सेवाएं लगातार जारी है। फाउंडेशन के ‘ईट बेटर-लर्न बेटर’ मिशन के तहत शुक्रवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय डबोक में ज़रूरत छात्राओं को ‘हैप्पीनेस किट, वितरित की गई। किट पाकर बच्चियों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस किट में इम्युनिटी बूस्टर राशन सामग्री के अलावा, किताबें-कॉपी-पेन-पेंसिल जैसी शिक्षण सामग्री भी थी स्कूल की प्रिंसिपल रंजना शर्मा ने इस मदद के लिए फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमें उम्मीद है कि संस्थान भविष्य में भी स्कूल की ज़रूरतमंद बालिकाओं के लिए ऐसी ही मदद करता रहेगा। इस दौरान स्कूल के व्याख्याता रणजीत सिंह चौहान सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। फाउंडेशन की और पल्लव लोढ़ा, अभिनव सेन, धर्मेंद्र सिंह, कान सिंह, अभिषेक मिश्रा, मनेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

25 हजार से ज्यादा हैप्पीनेस किट वितरित कर चुके : राठौड़
अक्षय पात्र प्रबंधक चंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कोरोनकाल में बच्चों की पढ़ाई और सेहत की जरूरतों को देखते हुए फाउंडेशन की और से 25 हजार से ज्यादा ‘हैप्पीनेस की’ किट वितरित की जा चुकी हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों को 15 हजार से ज्यादा राशन के किट भी वितरित किए गए। किट में 42 तरह की भोजन सामग्री है। इसके अलावा संस्थान कि ओर से वर्तमान में शहर में अलग-अलग जगहों पर 2000 जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। राठौड़ ने कहा कि कोरोनकाल की स्थितियां सामान्य होने तक फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे सेवा कार्य जारी रहेंगे।