वैक्सीनेशन एवं विकास के कार्य पर हुई चर्चा
शासन सचिव ने कुंवारिया तहसील का किया निरीक्षण
राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान सरकार के शासन सचिव आनंद कुमार शुक्रवार कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। उनके कस्बे में आगमन पर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर ग्राम पंचायत क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास के कार्यों एवं शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पर विस्तार से चर्चा की गई। सरपंच ललित श्रीमाली ने शासन सचिव आनंद कुमार को महामारी के दौर में कुंवारिया ग्राम पंचायत के द्वारा कराए गए वैक्सीनेशन कार्यक्रम तथा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत होने की जानकारी दी गई। शासन सचिव ने भी ग्राम पंचायत के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सराहा तथा प्रदेश की अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी प्रेरणा का विषय बताया। शासन सचिव ने कुंवारिया तहसील कार्यालय पर पहुंचकर विस्तार से निरीक्षण किया एवं कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, तहसीलदार राजेंद्र भारद्वाज, कुवरिया सरपंच ललित श्रीमाली आदि उपस्थित थे।