घटिया निर्माण पर सभापति ने ठेकेदार को लगाई फटकार

0
राजसमन्द । डिवाइडर निर्माण कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षणडिवाइडर निर्माण कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण

राजसमंद। नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने बुधवार को शहरी क्षेत्र के नाथद्वारा रोड़ पर चल रहे डिवाइडर निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षा किया। इस दौरान ठेकेदार द्वारा ाटिया सामग्री उपयोग करने पर उसे फटकार लगाई। अशोक टांक ने बुधवार सुबह नाथद्वारा रोड पर धोइंदा से टीवीएस चौराहा तक 10 लाख रुपए की लागत से चल रहे डिवाइडर के निर्माा कार्य का आकस्मिक निरीक्षा किया। इस कार्य में ठेकेदार मुजफर हुसैन द्वारा रोड पर बनाए गए डिवाइडर के बीच में पौधरोपा के लिए डाली गई मिट्टी की जांच की तो वह और उपजाऊ होकर उसमें पथर आदि की मााा यादा होने पर टांक ने ठेकेदार के कार्मिक को फटकारते हुए कहा कि इस तरह की पथर युक्त अनउपजाऊ मिट्टी में पौधे कैसे पनप पाएंगे। उहोंने इस मिट्टी को तकाल हटाने व पौधरोपा के लिए बिना पथर वाली मिट्टी डिवाइडर में डलवाने के आदेश देने के साथ ही ठेकेदार को कार्यालय में तलब किया। बाद में ठेकेदार हुसैन के कार्यालय पहुंचने पर उसे फटकारा तथा तत्काल मिट्टी को बदलने और कार्य सही नहीं होने पर ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही उन्होंने डिवाइडर पर करवाए जा रहे हैं रंग रोगन के कार्य को भी तत्काल रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ आयुक्त जनार्दन शर्मा, पार्षद हेमंत रजक, प्रमोद रेगर पुष्कर श्रीमाली भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here